http://sarkariwardi.com/ Rajasthan hospital care taker bharti 2022 || राजस्थान हास्पिटल केयर टेकर
sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

पद का नाम :

राजस्थान हास्पीटल केयर 2022 आनलाइन फार्म 2022

पोस्ट या अपडेट की तारीख:

23 मई 2022 को दिन मे 10 बजे।

इस पोस्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी:

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन यानी आर पी एस सी ने हास्पिटल केयर टेकर की भर्ती निकाला है जिसको शार्ट में एच सी टी के भी नाम से जानते हैं। जो भी कन्डीडेट इस पद के लिये इच्छुक हों और इस पद की योग्यता को पूरा करते हों तो वे इसका आवेदन कर सकते हैं। एच सी टी पद के लिये रजिस्ट्रेशन 30 मई से शुरु होगा और 29 जून तक चलता रहेगा। हास्पिटल केयर टेकर से जुड़ी हुई अन्य जानकारी आप आफिशियल साइट से भी प्राप्त कर सकत हैं। आपको इन्ही तिथियों के अन्दर अपना आवेदन करना होगा। इन पदों के लिये चयन प्रक्रिया , सिलेबस, उम्र की सीमा, वेतमान, पदों की संख्या इत्यादि के विस्तृत जानकारी के लिये नीचे पेज में दिये गये नोटिफिकेशन को पढ़िये।

राजस्थान हास्पीटल केयर टेकर की भर्ती के बारें में पूरी जानकारी नीचे दी गयी है।

राजस्थान हास्पीटल केयर टेकर भर्ती योग्यता विवरण

राजस्थान हास्पीटल केयर टेकर भर्ती परीक्षा 2022

कुल पदों की संख्या : 55

RPSC Advt No. : 06/2022 के सूचना का संक्षेप में विवरण

WWW.SARKARIWARDI.COM

जानकारी के लिये महत्वपूर्ण दिन दिवस

  • फार्म अप्लाई करने की शुरुवाती तारीख: 30 मई 2022
  • आवेदन की अन्तिम तारीख: 29 जून 2022 सायं 5 बजे तक
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख :29/06/2022
  • परीक्षा तिथि : जल्द ही सूचित करेंगे
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा : परीक्षा से पहले

अप्लीकेशन फार्म भरने पर शुल्क लागू है

  • जनरल या अन्य राज्यों के लिये शुल्क : 350/-
  • ओबीसी या बीसी के लिये : 250/-
  • एस सी या एस टी के लिये : 150/-
  • भुगतान करने का तरीका : कृपया आवदेन शुल्क आनलाइन माध्यम से या आफलाइन माध्यम से ही जमा करें। आनलाइन के लिये क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि से भुगतान कर सकते हैं।

राजस्थान हास्पिटल केयर टेकर के आयु सीमा की गणना 01/01/2023 को होगी

  • कम से कम आयु सीमा : 18 साल
  • अधिकतम आयु : 40 साल
  • आयु में छूट नियमानुसार जरुर रहेगा।

राजस्थान हास्पीटल केयर टेकर भर्ती परीक्षा 2022 : कुल पदों की संख्या : 55

Post Name Total Post RPSC Occupational Therapist Eligibility
राजस्थान हास्पिटल केयर टेकर 55
  • हास्पीटल मैनेजमेन्ट में या हास्पीटल एडमिनिस्ट्रेशन में या हास्पीटल हेल्थ केयर मैनेजमेन्ट में एम बी ए या पी जी डी में स्नातक होना चाहिये।
  • राजस्थान के संस्कृति रीजि रिवाज की जानकारी हो
  • अधिक शुद्ध जानकारी के लिये आप आफिशियल नोटिस पढ़ें जो इस पोस्ट में नीचे दिया गया है।

आर पी एस सी हास्पीटल केयर टेकर 2022 की कटेगरी वाइज भर्ती विवरण

जनरल बीसी एम बी सी ई डब्लू एस एस सी एस टी कुल पद
24 10 02 04 07 08 55

राजस्थान हास्पीटल केयर टेकर भर्ती का फार्म भरने की जानकारी व सावधानी

  • राजस्थान हास्पीटल केयर टेकर के लिये जो भी अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं, यह उनके लिये सुनहरा अवसर है कि इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेकर अपने लिये एक सरकारी नौकरी हासिल करें। अलग-अलग कटेगरी के कन्डीडेट के लिये अलग-अलग आवेदन शुल्क लागू है। अतः आप इसकी जानकारी के लिये इसी पोस्ट में ऊपर चेक करें। आवेदकों से अनुरोध है कि आफिशयल वेबसाइट पर विजिट करके समस्त आधिकारिक जानकारी एकत्र कर लें।
  • अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वे राजस्थानी कल्चर के बारें जानकारी रखते हैं कि नहीं
  • आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी फार्म को सावधानी पूर्वक पढ़ लें।
  • कृपया सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र जैसी चीजें सही सही भरें।
  • कृपया फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि को सही प्रकार से भरें.
  • फार्म को सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रीवियू जरुर देख लें सभी तथ्यों का मिलान कर लें उसके बाद सबमिट करें।
  • आवेदन के लिये जरुरी फीस का भुगतान अवश्य करें अन्यथा आपका आवेदन निरस्त किया जायेगा
  • फाइनल सबमिट का प्रिन्ट आउट जरुर लें ताकि भविष्य में उसका उपयोग सम्भव हो।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार पूर्ण नोटिफिकशन पढ़ लें।

इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिये sarkariwardi.com को लगातार विजिट करते रहें।

कुछ अति महत्वपूर्ण लिंक

आनलाइन आवेदन करें

यहाँ क्लिक करें

डाउनलोड विस्तृत नोटिफिकेशन

Click Here

आफिशियल वेबसाइट

Click Here

  • प्रिय दर्शकों आपके लिये इस पोस्ट में दी गयी जानकारी का एक संक्षिप्त विवरण निम्नवत है।
    hospital_care_taker
    राजस्थान हास्पीटल केयर टेकर के बारें में
    राजस्थान हास्पीटल केयर टेकर के लिये राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने (RPSC) ने 55 पदों पर आवेदन माँगा है। जो अभ्यर्थी इस पद के लिये समस्त योग्यता पूरा करते हैं वे आवेदन करके यह नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। अतः आप ये सभी विभिन्न सरकारी पदों की रिक्तियों के बारे में जानकारी के लिये इस पोर्टल पर लगातार विजिट करते रहें।
    उम्र सीमा की गणना:
    राजस्थान हास्पीटल केयर टेकर के लिये सभी अभ्यर्थियों के लिये आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में रखा है। कुछ रिजर्व लोगों के लिये आयु सीमा में छूट की भी सम्भावना है। यह उम्र सीमा अभ्यर्थियों के लिये बहुत ही सहूलियत वाला है। इस उम्र सीमा में अभ्यर्थियों की ओवरएज होने की शिकायत समाप्त हो जायेगी। और रोजगार के क्षेत्र में पढ़े लिखे छूटे हुए लोग भी एक और अवसर प्राप्त करेंगे।
    राजस्थान सर्विस कमीशन ने हास्पीटल केयर टेकर के पद पर भर्ती के लिये राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिये भी आवेदन करके जाब प्राप्त करने का मौका प्रदान किया है।
    राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने हास्पीटल केयर टेकर के लिये आवेदन फार्म भरने के लिये अलग अलग कटेगरी के लिये अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया है जैसे जनरल के लिये या अन्य राज्यों के लिये 350 रुपये, ओबीसी या बीसी के लिये आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिये आवेदन शुल्क 150 रुपये रखा गया है। अतः इसकी पुष्टि के लिये एक बार इसी पेज में दिये गये आफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करके सभी प्रकार की जानकारी सुनिश्चित कर लें।
    आवेदन की प्रारम्भिक तिथि व अन्तिम तिथि की जानकारी:-
    राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी किये गये भर्ती हास्पीटल केयर टेकर के आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी समस्त प्रमाण पत्रों के साथ तैयार होने के बाद ही आवेदन करें ताकि किसी भी दशा में आवेदन निरस्त होने की स्थिति में न आवें। इसके लिये आवेदन 30 मई से प्रारम्भ होगा तथा आवेदन की अन्तिम तारीख 29 जून 2022 है। अत: अभ्यर्थी इन तिथियों के अन्दर ही अपना रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा करें।